भागलपुर जिला के गोपालपुर समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 208 गर्भवती महिला का अलग अलग तरह का जाँच किया गया जिसमें 3 महिला के शरीर में मात्र 7 ग्राम ही ब्लड की मात्रा पाई गई है जिसको प्रयाप्त मात्रा में दवाई देते हुए 21जून को पुनः आने की सलाह डी गई हैl मौजूद आशा लोगो का कहना था की हमलोग बड़ी मशक्कत से मरीजों को लाते है लेकिन हमलोगो के लिए ही बैठने का समुचित व्यवस्था नहीं.
रहता है हमलोगो को इसी तपती गर्मी और धूल धक्कर में बैठना पड़ता है यहाँ तक की जो कुर्सी भी रहता है वह भी हॉस्पिटल का गन्दा ही रहता है यहाँ शुद्ध पिने का पानी तक नहीं मिलता है और नाश्ता का तोह बात ही छोड़िये हमलोग सुबह से शाम तक मरीजों के साथ ही रहते हैl मरीजों जब बात किये तोह मरीजों द्वारा बताया गया की जाँच तोह हुआ और नास्ता में दो मिठाई एक भुजिया और एक बिस्कुट का पैकेट मिला है और पानी तोह पिने योग्य नहीं ही.
हैl जब इन सारि बात की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक आशीष कुमार राय से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि 208 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया है जिसमें डेढ़ सौ गर्भवती महिलाओं को ड्राई फ्रूट्स अन्य महिलाओं को स्थानीय उपलब्ध सामग्री नाश्ते के रूप में दिया गया है जहां तक शुद्ध पानी की बात है उसके लिए बगल में ही हाल के दिनों में चापाकल गलाया गया हैl