नवगछिया प्रखंड के खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर से ढोलबज्जा लूरीदास टोला तक बने प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनी सड़क गरैया पुल के पास सड़क पूरी तरह लगभग 20 फीट गड्ढे में तब्दील हो गया था। इस सड़क का तीन चौथाई भाग कट गया था। जिसके कारण कई दिनों से चारपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी।
सड़क का मरम्मती कार्य समाजसेवी राजू कुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने अपने मद से ईंट का इंतजाम कर और ग्रामीणों के साथ श्रमदान कर सड़क ठीक किया। जिसमें भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, बीरबल मंडल सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।
रूपौली से ढोलबज्जा होकर नवगछिया जाने वाले लोगों को भटगामा जीरोमाइल होकर अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बने इस सड़क की हालत विगत कई महीनों से खस्ताहाल बनी हुई थी। इस सड़क के गड्ढे में कई चारपहिया वाहन और बाइक सवार भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मालूम हो कि यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा निर्मित है। जिसको विभाग द्वारा अनुरक्षण नीति से बाहर बताया गया है। जबकि सड़क को एमआर नीति के तहत बनाना था लेकिन एमआर की प्रशासनिक पटना से मिलनी थी लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों के उदासीनता के कारण सड़क का मरम्मती कार्य अधर में लटका हुआ था।