भागलपुर,प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स ( पथ विक्रेताओं) को बिना ब्याज का दस हजार रूपए ऋण मिलेगा| बकायदा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसके लिए कवायद शुरू हो चुकी है| इसी कड़ी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से आसपास के स्ट्रीट वेंडरों को ब्याज मुक्त कर्ज देने के लिए भागलपुर के हबीबपुर में अवस्थित साईं मंदिर परिसर में साईं बाबा के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुवार को ऋण शिविर का आयोजन किया गया|
शिविर में करीब 50 की संख्या में आए महिला और पुरुष वेंडरों ने ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवेदन दिया| इस दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीसी सत्यदेव कुमार ने बताया कि लोगों को स्व रोजगार से जोड़ने के लिए और अपने छोटे व्यापार को बढ़ावा देने के लिए फिलहाल दस हजार रूपए का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा| उन्होंने कहा कि इस रकम को तय समय में चुकाने के बाद पुनः इससे अधिक राशि का ऋण लेने के लिए वह पात्र हो सकेंगे| वहीं भाजपा नेता मनीष यादव ने बताया कि सब्जी बेचने वाली, गरीब महिला,
ठेला पर समान बेचने वाले छोटे वेंडर और कई मजदूर महिलाओं और पुरुषों ने उनसे अपने व्यापार को बढ़ाने और कई लोगों ने स्व रोजगार करने के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए उनसे संपर्क किया था| जिसके बाद उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बड़े अधिकारियों से संपर्क कर यहां ऋण शिविर का आयोजन करवाया| इससे पहले पिछले तीन दिनों से मंदिर परिसर में ही आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन हुआ था| वहीं इसके साथ ही उन्होंने आगामी 28,29 और 30 जुलाई को साईं मंदिर परिसर में होने वाले वार्षिक महोत्सव में शामिल होने के लिए साईं भक्तों से अपील भी की है|