नवगछिया। रविवार को मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण बिहार दर्शन योजना के तहत बिहपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद के बच्चे बांका जिले के मंदार पर्वत भ्रमण पर गए। जहां प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने स्कूली बच्चो को बताया कि यह पर्वत धार्मिक श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है। बच्चों ने परिभ्रमण का खूब आनंद उठाया। इससे पूर्व सुबह में स्कूल परिसर से पंचायत की मुखिया उषा निषाद ने न सिर्फ झंडी दिखाकर बच्चों के बस को रवाना किया बल्कि बच्चों के आग्रह पर वे भी बच्चों के साथ इस परिभ्रमण में शामिल हुए।परिभ्रमण में रविशंकर झा, मो शमीमउद्दीन, अनीता कुमारी, दयानंद यादव, मनीष कुमार, रोमा कुमारी, क्रांति कुमारी शिक्षक/शिक्षिका समेत तालिमी मरकज के मो तबरेज आलम आदि भी शामिल थे। इस दौरान पर्वत पर बच्चों ने अपने मन में उठ रहे कई तरह के प्रश्न भी साथ चल रहे शिक्षकों से पूछा जिसका जबाव शिक्षकों ने बच्चों को दिया।
परिभ्रमण बिहार दर्शन योजना के तहत मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद के बच्चे मंदार पर्वत भ्रमण पर निकले ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर September 23, 2024 September 22, 2024Tags: Paribharman Bihar