भागलपुर: 15 और 19 सितंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित परिचारी परीक्षा का परिणाम तीन महीने बाद भी जारी नहीं होने से नाराज परीक्षार्थियों ने भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड के योग स्थल पर धरना दिया। इस परीक्षा में बिहार के लगभग 3000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
धरना दे रहे परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार की लापरवाही के कारण परिणाम अब तक घोषित नहीं किया गया है, जिससे उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है। परीक्षार्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि 3 जनवरी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया, तो वे पटना के गांधी मैदान में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने दो साल पहले परिचारी परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे, लेकिन परीक्षा और परिणाम की प्रक्रिया में लगातार देरी हो रही है। इस मुद्दे को लेकर परीक्षार्थियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। धरना स्थल पर जुटे छात्रों ने सरकार से तत्काल परिणाम जारी करने की मांग की है।