भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर।पीस सेंटर परिधि द्वारा “महिला दिवस सप्ताह” की शुरुआत हुई। महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर आज होली में अश्लीलता के खिलाफ ” प्रतिवाद मार्च” निकाला गया। प्रतिवाद मार्च घंटाघर चौक से शुरू होकर सरदार पटेल चौक भागलपुर पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर मार्च में शामिल लोग
-” होली में हुड़दंग नहीं, महिलाओं पर तंज नहीं,,
होली उमंगों का त्यौहार
न हो अश्लीता का व्यवहार,,
वो तेरे मेरे घर की बेटी है,
जिस गाई जाती होली है,,
बंद करो ऐसी फूहड़ होली,
बोली जाती जिसमें गंदी बोली,, आदि आकर्षक स्लोगन लिखे आकर्षण का केंद्र था। मार्च में नारा लगाते हुए लोगों ने भागलपुर प्रशासन से मांग की कि होली के नाम पर होने वाले अश्लीलता और हर वासलिल गीतों पर रोक लगाई जाए। इसके कारण महिलाओं और सभी लोगों को चलने में भी असुविधा होती है। इसके साथ-साथ आम लोगों से भी अश्लीलता के खिलाफ अभियान चलाने का आवाहन किया गया। होली में ऐसे कामों पर रोक लगे जिसको लेकर अधिकारी सुब्रत कुमार सेन को एक लिखित आवेदन भी उन लोगों ने ज्ञापन किया है।