

तिनटंगा दियारा में किशोरी की गला काटकर जघन्य हत्या कांड के बाद आम लोगों के अलावे जनप्रतिनिधियों में भी काफी आक्रोश व्याप्त है. शुक्रवार को भाकपा माले का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल किशोरी के पिता नरहरी मंडल से मिलने उनके झल्लू दास टोला स्थित घर पर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल एवं मुकेश मुक्त ने घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को फांसी की सजा की मांग की है.

मुकेश मुक्त ने कहा है कि अगर पिछले 11 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई होती तो इस तरह की घटना नहीं होती. वहीं दूसरी ओर तिनटंगा दियारा पंचायत के मुखिया एवं रंगरा प्रखंड जदयू अध्यक्ष भोला मंडल ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि समाज में इस तरह की घटना काफी निंदनीय है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. रंगरा प्रखंड राजद अध्यक्ष सिकंदर दास, जदयू अति पिछडा प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष व्यास जी दास, मनोज मंडल आदि ने भी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

