नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में 500 छात्र छात्राओं ने दिया जीएस न्यूज़ क्रिएटिव टैलेंट हंट का परीक्षा
शिक्षकों और छात्रों ने व्यक्त किया आभार
नवगछिया। सावित्री पब्लिक स्कूल में शनिवार को जीएस न्यूज़ द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा में किड्स, प्री-जूनियर, जूनियर, सीनियर और सीनियर सेकेंडरी जैसी श्रेणियां बनाई गई थीं। सभी प्रतिभागियों ने ओएमआर शीट पर 50 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 50 मिनट का समय प्राप्त किया।
परीक्षा के बाद छात्रों ने जीएस न्यूज़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से उन्हें न केवल सीखने और पढ़ने का अवसर मिलता है, बल्कि उनकी शैक्षणिक समझ भी बढ़ती है। एक छात्रा ने कहा, “इस प्रतियोगिता ने हमें अपनी क्षमता को पहचानने और उसे निखारने का मौका दिया। ऐसे आयोजन हमारी शिक्षा को रोचक बनाते हैं।”
विद्यालय का माहौल पूरे आयोजन के दौरान खुशनुमा और उत्साहपूर्ण रहा। छात्रों के प्रदर्शन से शिक्षक और प्रबंधन भी उत्साहित नजर आए।
विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के बौद्धिक विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने में बेहद सहायक होती हैं। जीएस न्यूज़ का यह प्रयास सराहनीय है।”
सचिव कृष्ण कुमार साहू ने अपने वक्तव्य में कहा, “हमारे बच्चों के लिए ऐसे आयोजनों से उनकी प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय के छात्रों ने इसमें भाग लिया।”
प्रशासक सुमित कुमार ने कहा, “यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। हम उम्मीद करते हैं कि जीएस न्यूज़ ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करेगा।”
प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने कहा, “छात्रों की रुचि और भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि हमारे बच्चे हर चुनौती के लिए तैयार हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय में ऐसे आयोजन होते हैं।”
विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन के लिए जीएस न्यूज़ को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को प्रेरित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होती हैं।