


नवगछिया – नवगछिया में चल रही इंटर की परीक्षा समाप्त होते ही शाम को नवगछिया थाना से लेकर पूर्वी केबिन तक जाम लग गया. इस दौरान परीक्षार्थियों के साथ आम लोगों को काफी परेशानी हुई. शनिवार को रैक प्वाइंट पर लोडिंग – अनलोडिंग भी की जा रही थी तो दूसरी तरफ परीक्षा समाप्त होते ही बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी और इस बीच पूर्वी समपार का रेलवे फाटक भी गिर गया. इसके बाद लगभग एक घंटे तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.
