नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवोदय के पूर्ववर्ती छात्र सह एसएसपी भागलपुर आनंद कुमार, पीटीसी सदस्य दीपक कुमार, भ्रमरपुर बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ चंदन कुमार, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल एवं अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।आनंद कुमार ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम करके स्थान प्राप्त किया है, उनसे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। शिक्षा से ही उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होता है।
प्राचार्य रोशन लाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में हर प्रकार का प्रयास किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल तथा प्रगति पत्रक देकर सम्मानित किया गया।
कक्षा छः में सोफ़िया नाज़ (96.83) प्रथम, रितिका कुमारी (96) द्वितीय एवं हिमांशु राज (95.33), कक्षा सप्तम में श्रेया राज प्रथम, अभिमन्नु एवं सम्भावी द्वितीय एवं तान्या सिन्हा तृतीय, कक्षा आठवीं में साक्षी आनंद प्रथम, सोनाक्षी कुमारी द्वितीय, जागृति राज तृतीय, कक्षा नवम में निपुण प्रथम, सुदर्शन कुमार द्वितीय, नीरज निराला तृतीय, कक्षा ग्यारहवीं में अन्नु प्रिया प्रथम, मांडवी द्वितीय, शिवानी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावकगण एवं शिक्षक बीसी झा, एके वर्मा, परीक्षा प्रभारी डीके सिंह, अभिमन्यु कुमार, सरिता वर्मा, ज्योति चौधरी आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। पूरा नवोदय परिवार सभी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।