नवगछिया. दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए खरीक प्रखंड राघोपुर के सरपंच प्रमोद मंडल आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आमरण अनशन पर सरपंच 27 सितंबर से बैठेंगे. खरीक प्रखंड के राघोपुर पंचायत अंतर्गत बड़ी अलालपुर के गोपाल ठाकुर अपनी पैतृक खतियानी जमीन पर पड़ोस के दबंग नंदकिशोर मंडल अतिक्रमण कर मकान बना रहे हैं. गोपाल ठाकुर ने सीओ व थानाध्यक्ष को समस्या समाधान के लिए आवेदन दिये. सीओ व थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में नापी में उपरोक्त व्यक्ति का अतिक्रमण साबित हुआ.
अनुमंडलाधिकारी नवगछिया धारा-144 की जगह धारा-107 प्रारंभ करने की अनुशंसा की. थानाध्यक्ष स्वयं पुनः स्थल पर आकर मापी चिह्नों को उखाड़ दबंग व्यक्ति को मकान बनाने को कहा. पीड़ित को कहीं से न्याय मिलने कि उम्मीद नहीं दिखाई दी, तो डीएम भागलपुर, एसएसपी, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया सभी को आवेदन से सूचित किया, लेकिन निदान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पांच दिनों में मकान बनाने से नहीं रोका गया, तो अनुमंडल कार्यालय नवगछिया के परिसर में 27 सितंबर 10 बजे से आमरण अनशन करेंगे.