बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जबदर टोला औलियाबाद के पंचायत शिक्षक मो.निजाम ने अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों के आश्वासन पर आत्मदाह करने का निर्णय वापस ले लिया है। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सत्यनारायण पंडित,जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, जिप मोईन राईन,उप प्रमुख एनामुल,नवगछिया पुलिस जिला राजद अध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान द्वारा मामले में साकारत्मक पहल करने के आश्वासन मिलने के बाद शिक्षक ने आत्मदाह करने का.
निर्णय वापस ले लिया। मौके पर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह पीजीआरओ तरूण प्रकाश भी मौजूद थे।इधर पंचायत के मुखिया उषा देवी व पंचायत सचिव ने भी कहा कि मामले अगर हमें जो भी आधिकारिक पत्र मिलेगा। उसका अनुपालन किया जाएगा।बता दें कि पंचायत शिक्षक मु.निजाम ने बीते नौ अगस्त बिहपुर से रजिस्ट्री डाक के द्वारा सूबे राज्यपाल व सीएम समेत अन्य सक्षम को आवेदन भेजकर स्कूल में योगदान व बकाया वेतन के लिए गुहार लगाया है।
आवेदन में कहा गया है कि मैंने पटना उच्च न्यायालय के पारित आदेश में स्कूल में योगदान व बकाया वेतन/एरियर भुगतान हेतू बीस फरवरी,23 मार्च व 24 जुलाई को प्रखंड से लेकर जिला के सभी पदाधिकारी को आवेदन देकर उनके कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक चुका हूं। लेकिन मेरी न कोई सुन रहा है और ना ही इस दिशा में कोई कार्रवाई ही की जा रही है।आज तक न तो स्कूल में योगदान किया गया और ना ही बकाया वेतन/एरियर भुगतान किया गया है। वेतन न मिलने से पूरे परिवार के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ चुकी है।आवेदन में कहा गया था कि अगर 24 अगस्त तक मेरा स्कूल में योगदान/व बकाया वेतन/एरियर भुगतान नहीं किया तो 25अगस्त को प्रखंड मुख्यालय के समीप पूरे परिवार समेत आत्मदाह कर लूँगा ।