

नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकंदपुर निवासी शुभ प्रकाश मिश्रा ने लोहे के रड से मारपीट करने का आरोप अपने भाइयों कैलाशपति मिश्र,विलास मिश्र,सुभाष मिश्र,जयप्रकाश मिश्र निवास मिश्र पर लगाते हुए लिखित आवेदन गोपालपुर थाना में दिया है।दूसरी ओर कैलाशपति मिश्र ने लिखित आवेदन देकर बताया है कि पांच भाई बाहर रहते हैं।सामुहिक जमीन को बिना पूछे दस वर्ष पहले अभय प्रकाश मिश्र व शुभ प्रकाश मिश्र द्वारा सुदभरना पर लगा दिया गया था।हक हिस्सा मांगने पर झूठा मुकदमा कर परेशान करता है।गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।