


नवगछिया के मनियांमोर गांव में पारिवारिक विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयी हैं. घायल महिलाओं में अरमान साह के पत्नी अफरीन (20), दूसरी महिला अफरीन की मां जो मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के पैना के रब्बान साह के पत्नी बीबी सेगम खातून है. मां का कहना है कि मेरी पुत्री से ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते हैं.
