


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के पाया नंबर 56 के पास पारिवारिक विवाद में आकर खुदकुशी करने आए झारखंड के गोड्डा जिला के महगामा निवासी 55 वर्षीय हरिकिशुन भगत ने अपने घर में पत्नी प्रेमलता देवी के साथ में आपसी विवाद में गुस्सा होकर आत्महत्या की कोशिश करने आया. हरिकिशुन भगत ने बताया की पत्नी से मोबाइल के चार्जर खोजने कहने पर हमको गाली गलौज देने लगी जिसके चलते हमें गुस्सा आ गया और हम बस पकड़ कर भागलपुर आए वहीं विक्रमशिला पुल से कुद कर आत्महत्या करने लगे. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाया.
