- विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक किया विमर्श
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के मासिक बैठक के क्रम में नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक सह भागलपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने किया. संचालन एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार ने किया. इस बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष मो मसूद आलम, सचिव अरविंद सिंह, संयुक्त सचिव अश्वनी कुमार, डॉक्टर साइन अनीश, बाल भारती पब्लिक स्कूल नवगछिया के निदेशक अजय कुमार रूंगटा, प्रेसिडेंसी स्कूल के निदेशक सुरेंद्र कुमार,
नवगछिया नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसोसिएशन के सभी मुख्य कार्यकारिणी सदस्य एवं नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों का संचालक गण उपस्थित थे. सभा मे उपस्थित सभी सदस्यो ने सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए पंकज कुमार को खरीक प्रखंड का अध्यक्ष एवं मोहम्मद मजहर आलम को सचिव घोषित किया गया. अंकित कुमार शर्मा को नारायणपुर प्रखंड का अध्यक्ष एवं श्रीमान प्रीतम कुमार को उपाध्यक्ष घोषित किया गया.
ढोलबज्जा प्रखंड के अध्यक्ष बृजेश कुमार एवं मनोज यशपाल को सचिव घोषित किया गया. गोपालपुर प्रखंड के अध्यक्ष तेजस्वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सीपीएन चौधरी, पुनीत कुमार को सचिव घोषित किया गया. सभी पदों की घोषणाओं के बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय संचालकों की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा के साथ समस्याओं का निदान के संबंध में वर्कशॉप भी कराया गया.