निभाष मोदी,भागलपुर।
प्रकृति की गोद में बसा प्राकृतिक संपदाओं से भरपूर भागलपुर जिला का सबसे अधिक नीरा उत्पादन करने वाला गाँव रघुचक । सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रघुचक गाँव के लोग शराब से कोसों दूर नीरा का सेवन करते हैं । साथ ही लोगों से शराब सेवन नहीं करने की अपील करते हैं । गाँव के किसी भी लोगों पर आजतक शराब पिने या बेचने के मामले पर एफ.आई.आर नहीं हुई है और न ही कोई व्यक्ति जेल गया है ।
बिहार सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए जहाँ नित कड़े कदम उठा रही है । वहीं नीरा उत्पादन व इसकी बिक्री पर ज्यादा जोर दे रही है। भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के रघुचक गाँव में बड़े पैमाने पर नीरा का उत्पादन किया जाता है। सुल्तानगंज रघुचक गांव के लोग शराब से दूर, नीरा का सेवन करते हैं. सरकार द्वारा इस ओर पहल किये जाने के बाद यहाँ के निरा उत्पादक उत्साहित हैं ,लेकिन इस क्षेत्र के नीरा उत्पादको को अब तक सरकारी लाभ नहीं मिला है। हालांकि कई क्षेत्रों में नीरा के लिये स्टॉल लगाए गए हैं और उत्पादकों को लाभ मिला है जिसके बाद अन्य उत्पादकों में भी आस जगी है.