नवगछिया : भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्तरीय महिला महाविद्यालय नवगछिया स्थित डिस्पैच सेंटर व बाजार समिति में बनाये गये वाहन पड़ाव स्थल का जायजा लिया. ज्ञातव्य हो कि इंटरस्तरीय हाईस्कूल नवगछिया तक मतदान सामग्री कंटेनर के द्वारा पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाये गये हैं. जिस रूम में ईवीएम रखना है उसके दरवाजे व खिड़की को पूरी तरह सील करने के निर्देश दिये गये. गोपालपुर व बिहपुर विधानसभा के मतदान कर्मियों को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया में मतदान सामग्री वितरित किया जायेगा.
मतदान कर्मियों को वाहन पड़ाव स्थल से मतदान केंद्र तक वाहन से पहुंचाया जायेगा. आयुक्त ने समपार फाटक के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास पथ को चलने लायक बनाया गया है. ताकि वाहनों को जाने में कोई परेशानी नहीं हो. मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विवेकानंद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवगछिया पूरन कुमार झा, जिला परिवहन पदाधिकारी भागलपुर, आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया उत्तम कुमार एवं डीसीएलआर नवगछिया अपर्णा भारती मौजूद थे.