बिहपुर प्रखंड प्रमुख रीमा देवी एवं उप प्रमुख मो.एनामुल की कुर्सी एकबार फिर से बरकरार रह गई. दरअसल, अविश्वास मत में प्रखंड के एक भी पंचायत समिति सदस्य शामिल होने नहीं पहुँचे. उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को प्रखंड प्रमुख के खिलाफ सात और उप प्रमुख के खिलाफ सात पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का बीडीओ सत्यनारायण पंडित को आवेदन दिया था. जिसके बाद बीडीओ ने 31 जनवरी को विश्वास मत साबित करने के लिए तिथि निर्धारित किया था.
किन्तु, निर्धारित तिथि के अनुसार बुधवार को बीडीओ प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसम भवन में पंसस के आने का इंतजार करते रह गए. लेकिन, एक भी पंसस प्रखंड मुख्यालय नहीं पहुँचे.जिसके कारण प्रमुख रीमा देवी एवं उप प्रमुख मो.एनामुल की कुर्सी बच गई और दोनों अपने-अपने पद पर बने रह गये.बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने बताया कि निर्धारित समय अवधि के दौरान सिर्फ एक पंसस सदस्य ही पहुँचे. जिसके कारण दोनों की कुर्सी बच गई. बता दें कि प्रमुख एवं उप प्रमुख दोनों ने अपने-अपने पक्ष में पर्याप्त बहुतम होने का दावा किया था. वहीं, कुर्सी बरकरार रहने पर प्रमुख एवं उप प्रमुख ने पंसस के साथ जमकर जश्न मनाया.