

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव हेतु नवगछिया अनुमंडलीय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति के सभी बारह सदस्यों की बैठक बुलाई गयी है। बताते चलें कि बारह पंचायत समिति सदस्यों में से ग्यारह समिति सदस्यों ने निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ मतदान कर पिछले दिनों हटा दिया था। बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली के अनुसार प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है।
