भागलपुर विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत परबत्ती लब्बू पासी लेन में वार्ड पार्षद रंजीत मंडल द्वारा जमीन पर कब्जा छुड़ाने के प्रयास में बुजुर्ग मोती लाल साह पिछले एक माह से धरना पर बैठे हैं। इस विवाद के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें धरना पर बैठे मोती साह घायल हो गए और पेट से खून निकलने लगा।
बुजुर्ग मोती साह ने पार्षद रंजीत मंडल और उनके भाई शेखर मंडल पर चाकू मारने का आरोप लगाया है। घायल मोती साह का कहना है कि दोनों भाई सोमवार देर रात हथियार लेकर डराने-धमकाने आए थे। ग्रामीणों के हल्ला करने पर जल्दीबाजी में शेखर मंडल ने चाकू मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ जुटने पर वे लोग हथियार छोड़कर भाग गए।
वहीं, पार्षद रंजीत मंडल का कहना है कि मोती साह और उनके परिवार ने बिना सिक्यूरिटी मनी लौटाए उनकी आइसक्रीम कंपनी में ताला लगा दिया है और तरह-तरह के आरोप लगाकर उनकी कंपनी पर कब्जा जमाए हुए हैं। पार्षद ने कहा कि वे पैसा लौटा दें, उनकी जमीन पर कब्जा करने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि जब फ्रीजर निकालने और तोड़ने की सूचना मिली, तो वे और उनके भाई शेखर मंडल मौके पर पहुंचे थे। वहां मोती के परिजनों ने शेखर के साथ मारपीट की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोती साह को थाने लाकर लिखित आवेदन के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।