बिहपुर: गत चार सितंबर को नवगछिया एसपी,एसडीओ व डीएसपी को बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत निवासी मो.ईजहार ने आवेदन देकर जमीन की मापी करवाने की गुहार लगाया था।आवेदन में ईजहार ने बताया गया था कि मड़वा मौजा में थाना नंबर 57,खाता नंबर 1847,खसरा 3560 /4297 में रकवा एक एकड़16 डिसमील जमीन है।बिहपुर अंचल अधिकारी द्वारा पैमाईश के लिए उक्त जमीन पर नापी के लिए अंचल अमीन गए।
जहां मेरे विरोधी पक्ष मु.जहांगीर व उसकी पत्नी सहीमा खातून व पुत्रों द्वारा बगैर नापी कराए अंचल अमीन को भगा दिया गया ।ईजहार ने आवेदन में बताया है कि इसके लिए मैंने सीओ व झंडापुर ओपी में भी जानकारी दिया।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया।ईजहार ने उर्पयुक्त अधिकारियों से सरकारी अंचन अमीन द्वारा उक्त जमीन की मापी पुलिस की सुरक्षा में कराने की मांग किया था।
इसको लेकर तीन पूर्व भी इजहार ने तीन अक्टूबार को बिहपुर सीओ को भी कार्यालय में आवेदन दिया है।वहीं इजहार के आवेदन के आलोक में एसपी व एसडीओ ने क्रमश: सीओ व थानाध्यक्ष से जांचोपरांत विधि सम्ममत कार्रवाई करने को निर्देशित किया है।इधर बिहपुर अंचल के आरओ आमिर हुसैन ने इस बारे में बताया कि अंचल अमीन सौरभ गुप्ता को उक्त जमीन की मापी पुलिस सुरक्षा में कराने के निर्देश दिया गया है।लगातार बारिश व खराब मौसम में सुधार होते ही नापी की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।