


नवगछिया : प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज प्रताप सिंह ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर योगदान दिया. अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में ऋतुराज प्रताप सिंह की पहली पोस्टिंग हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली पोस्टिंग हैं. यह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. बाढ़ में जान माल का कोई नुकसान ना हो इसके लिए हम प्रयासरत रहेंगे. क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से मिलेंगे. लोगों की जो भी समस्या हैं उसका समाधान किया जायेगा. आम जनता के सहयोग की भी आवश्यकता हैं. आम जनता अपनी समस्या लेकर हमारे आफिस आकर हमसे मिल सकते हैं. नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार सचिवालय पटना स्थानांतरण हुआ हैं.

