नारायणपुर : शिवधारी सुखदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय मौजमा-गनौल के समीप बने हनुमान मंदिर परिसर में नव निर्मित शिवालय में शिवलिंग, माता पार्वती, गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा मौजमाबाद गांव से शुरू होकर नवटोलिया बरगद गाछ होते हुए काली मंदिर पहुंचा.जहां उत्तरवाहिनी अगुवानी घाट से लाये गये गंगाजल से कलश भरा गया. वहां से गनौल नाग बाबा स्थान होते हुए पूजा स्थल पहुंचा. ग्रामीण राम बालक चौधरी ने
बताया कि 251 कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश उठा अनुष्ठान में सहयोग किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बबलू चौधरी,मुकेश चौधरी, इंदूभूषण चौधरी, राजेश चौधरी व सज्जन चौधरी सपत्नीक व्रत-उपवास में रहकर वैदिक विद्वानों के देखरेख में अनुष्ठान संपन्न करवायेगें. मौके पर राजकिशोर चौधरी, निलाव चौधरी ,विकास ठाकुर, प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी, अनिल पटेल, रंजना कुमारी, श्वेता चौरसिया , कुमार गौरव, राजू ठाकुर सहित ग्रामीण मौजूद रहे.
प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव कार्यक्रम को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा | | GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर March 6, 2024Tags: partima