नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के तहत प्राचार्य रोशन लाल, उप प्राचार्य ओम प्रकाश कुमार, विजे प्रभारी अभिमन्यु कुमार, शिक्षक अजीत कुमार व डीके सिंह की उपस्थिति में प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकों का वितरण विजेता छात्राओं में किया गया. भारत सरकार की ओर से संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम नवोदय विद्यालय में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम से लड़कियों को विज्ञान में रुचि लेने और कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
विभिन्न प्रतियोगिता संबंधित 18 पुस्तकें प्रति छात्रा निःशुल्क दी गयी. जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा सेंटर से मधेपुरा, बेगूसराय व बांका नवोदय की कुल सौ छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. जिनकी विजे के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता रहती है. विज्ञान ज्योति कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राओं को यह समझने में मदद मिलती है कि वह विज्ञान के क्षेत्र में स्कूल से कॉलेज और उसके बाद शोध से लेकर नौकरी तक कैसे आगे बढ़े. छात्राओं को ऑनलाइन शैक्षणिक सहायता समय-समय पर उपलब्ध करायी जाती है.