सावित्री पब्लिक स्कूल में आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट का हुआ सम्मान समारोह
नवगछिया : नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में क्रिएटिव टैलेंट हंट प्रतियोगिता का पांचवा अंक आयोजित किया गया । शुक्रवार को प्रतियोगिता का सम्मान समारोह के आयोजन के साथ ही समापन हो गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार थे । मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह कर रहे थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गाण के साथ हुआ । मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शुभारंभ के बाद उपस्थित अतिथि का स्वागत किया । स्वागत नवगछिया की बेटीयों द्वारा बनाई गयी टीम के द्वारा की गई ।कार्यक्रम का संचालन जीएस न्यूज के बरुण बाबुल कर रहे थे ।
वहीं मौके पर अपने संबोधन में रामकुमार साहू ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता आपको अपने से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है कोई भी प्रतियोगिता आपकी तार्किक क्षमता को आगे बढ़ाता है । आपकी सोच को आगे बढ़ता है आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे आपके मन में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रश्न होगा आप किस तरह से प्रश्नों का जवाब देकर सकारात्मक पक्ष की ओर आगे बढ़ेंगे यह आप पर निर्भर करता है ।
वही उनके संबोधन के समय छात्र-छात्राओं ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया वही कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के वरीय शिक्षक सुरेश सिंह ने बच्चों को संबोधित किया उन्होंने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कई तरह की जानकारी को भी साझा किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सह कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर भी मौजूद थे जो कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की विधि व्यवस्था को देख रहे थे । कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने भी अपने विचार को रखा । प्रतियोगिता सम्मान समारोह में विद्यालय के गोल्ड एवं सिल्वर लेवल के बच्चों को पुरस्कृत किया गया । गोल्ड लेवल के बच्चों को पेन नीब ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र दिया गया एवं सिल्वर रैंक के बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मैडल मुख्य अतिथि के हाथों से दिया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के वैसे शिक्षक एवं शिक्षाएं जिनोहनें प्रतियोगिता में अलग-अलग रूप से अपनी कार्य को संपादित किया था उन्हें भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर, स्कूल कोऑर्डिनेटर, क्लास कोऑर्डिनेटर, एग्जाम कोऑर्डिनेटर को सम्मानित किया गया जिनमें विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्रशासक सुमित कुमार, प्राचार्य के के सिंह, शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार झा, अमित कुमार सिंह उत्तम कुमार, राम बहादुर यादव, सूरज कुमार, अभिनव कुमार, गोपाल कुमार, मो० शाकिब को भी मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीएस न्यूज़ को धन्यवाद दिया ।जीएस न्यूज़ ने भी इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने की बात कही उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में भी इस तरह का प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें बच्चे स्कूलिंग के साथ-साथ अपने एक्स्ट्रा एक्टिविटी को भी दिखाएंगे। वही बताते चले कि प्रतियोगिता में लगभग 220 बच्चे शामिल हुए थे सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ कार्यक्रम में उपस्थित सभी समन्वयक को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया ।