भागलपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व बक्सर सांसद अश्वनी चौबे को इस बार भाजपा ने स्थान नहीं दिया है, लेकिन उन्हें राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा लगातार हो रही है। इस बीच अश्वनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब वे चुनावी राजनीति से दूर रहेंगे और समाजसेवा में लगेंगे।
चौबे ने कहा कि जेपी से जो प्रेरणा मिली है, उस पर आगे बढ़ूंगा। वे कार्यकर्ता रहते हुए बगैर किसी पद के लोभ के संगठन में रहेंगे और अगले पांच साल तक पार्टी में रहने की इच्छा जाहिर की है।
उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की है कि इस बार बिहार में एनडीए भाजपा के नेतृत्व में चुनाव लड़े और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने। चौबे ने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा अकेले दम पर आए और एनडीए को भी आगे बढ़ाए।
उन्होंने कहा, “हम नीतीश जी को साथ लेकर चल रहे थे, आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलेंगे। पार्टी में आयातित माल हमें कभी बर्दाश्त नहीं है।”