


नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर चार के निर्वतमान पंच दशरथ सिंह के मरणोपरांत हो रहे उपचुनाव में नामांकित तीनों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।उक्त जानकारी बीपीआरओ नीतीश कुमार ने देते हुए बताया कि पिंटू कुमार गुप्ता को गुड़िया,श्रीकांत सिंह को चापाकल एवं अनंत कुमार सिंह की पत्नी सविता कुमारी को कुर्सी का छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।जिसका मतदान 28 दिसंबर को आदर्श कुशवाहा पुस्तकालय के बूथ बलाहा में सुबह सात बजे से सुरक्षा व्यवस्था के साथ चुनाव होना सुनिश्चित किया गया है।

