


नवगछिया : भागलपुर के प्रख्यात महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंजु तुरीयार का नवगछिया के भार्गवी प्रभाकर इंस्टीट्यूट फॉर पैरामेडिकल में सोमवार को आगमन हुआ . मौके पर निर्देशक अमित कुमार नें बताया कि नवगछिया में चिकित्सा के क्षेत्र में शून्यता को भरने के लिए अथक प्रयासों से डॉक्टर अंजु तुरीयार ने नवगछिया में प्रत्येक सोमवार को रोगी देखने के लिए समय दिया हैं । इससे हमारे समूचे नवगछिया वासी को एक विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी अब नहीं खेलेगी । वहीं सोमवार को आयोजित आयोजन में पैरामेडिकल के छात्र पुष्पम कुमारी, युक्ता कुमारी, रश्मि कुमारी, पूजा कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, शिवानी कुमारी, आर्यन राज, हिमांशु कुमार, प्रणव पुष्प, नेहा कुमारी, शिवम कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

