नवगछिया : रेल मंत्रालय के द्वारा पर्व त्योहार के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा बढाने के लिए कई निर्णय लिया गया है । कटिहार बरौनी रेलखंड मे पूजा स्पेशल के रूप मे कटिहार से सूरत के रास्ते मुंबई सेंट्रल तक सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन का निर्णय दो जनवरी तक लिया गया है ट्रेन सं 09189 प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेंट्रल से खुलेगी वही ट्रेन सं 09190 प्रत्येक मंगलवार को कटिहार से खुलेगी । यह ट्रेन गोरखपुर लखनऊ विदिशा वड़ोदरा सूरत वापी होते मुंबई सेंट्रल तक जाएगी नवगछिया रेलखंड मे पूर्व से चल रही नाहरलागुन ओखा सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सं 09525 एवं 09526 का अवधि विस्तार करते हुए 17 अक्टूबर से दो दिसंबर तक परिचालन का निर्णय लिया गया है ।
वही ट्रेन सं 12519 एवं 12520 लोकमान्य तिलक कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करते हुए अगरतला स्टेशन तक किया गया है ।
वही ट्रेन सं 15633 एवं 15634 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस मे पुराने कोच को हटाते हुए एल एच बी कोच लगाया गया है । भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने रेल मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा दीपावली छठ पर्व के मौके पर बिहार आने जाने के लिए इन सभी ट्रेन के परिचालन व नवगछिया स्टेशन मे इस ट्रेन के ठहराव से नवगछिया सहित आसपास के जिलों के लोगों को काफी फायदा भी होगा ।