नवगछिया – सोमवार को लायन्स क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वाधान में वृक्षारोपण का आयोजन बाल-भारती विद्यालय के पास पार्वती वाटिका में किया गया. इसकी अध्यक्षता लायन कमलेश अग्रवाल तथा कार्यक्रम का संचालन लायन सुभाष चन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ लायन विश्व प्रार्थना के साथ किया गया।तद्पश्चात विश्व शांति- शहीदों की एवं निवर्तमान दिवंगत अध्यक्ष शिव कुमार पंसारी की स्मृति में मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
पर्यावरण के अवसर पर लायन सदस्यों द्वारा पार्वती वाटिका में एक अमरूद का पेड़ लगाया गया. इस आयोजन के दौरान उत्साहित होकर हमारे क्लब के कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार चिरानियाँ ने अपने घर पर 21 इक्कीस पौधे गमले में लगाकर उनकी सेवा करने की शपथ ली. जिसके बाद क्लब द्वारा उन्हें पार्वती वाटिका के अजय कुमार रूंगटा सह समाजसेवी के सहयोग से पौधे वितरण किये गए. इस पर्यावरण दिवस के मौके पर लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य सह जी०बी०कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो०इसराफिल साहब ने पौधे को लगाने के तरीके के साथ साथ उसकी सेवा करने हेतू भी .
सबों से अपील की. प्रो०विजय कुमार ने ऑक्सीजन की हो रही कमी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने हेतु लोगों से आग्रह किया. कार्यक्रम के दौरान लायन बिनोद खंडेलवाल,लायनेस नीलम चौधरी,मंजू लता पंसारी,लायनेस अनिता अग्रवाल एवं नवगछिया जागृति महिला शाखा की अध्यक्ष सपना शर्मा,सचिव चित्रा टिबड़ेवाल ने अपने विचारों को सबों के बीच साझा किया. इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य गण के नवगछिया जागृति की महिला सदस्य भी मौजूद रही.