


नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने जमुनियां गांव से शराब के नशे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी विकास पंडित है. विकास के विरुद्ध परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल चेकअप अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. इधर गोपालपुर पुलिस ने मकंदपुर चौक से पूर्णियां जिले के सिसवा निवासी पप्पू कुमार और हरेराम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
