


नवगछिया के परवत्ता पुलिस ने राघोपुर गांव में छापेमारी कर एक एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त राघोपुर निवासी बासुकी मंडल है. जानकारी मिली है कि उक्त अभियुक्त न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मुंगेर के जीआर नंबर 1320 वर्ष 2006 के मामले में वांछित था.
