


नवगछिया – परवत्ता थाने में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में किया गया. बैठक में होली और शब ए बरात को शांति पूर्वक संपन्न कराने को स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया गया. शराब को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गयी. जबकि ग्रामीण स्तर से बात सामने आयी कि होली के दिन गांव मोहल्ले में पुलिस की तैनाती होनी चाहिए. थानाध्यक्ष ने कहा कि हुड़ दंगियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इस अवसर पर अवधेश साहू, जगतपुर के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव, जदयू नेता पारसनाथ साहू समेत अन्य भी मौजूद थे.
