


बिहपुर : प्रखंड के सर्वोदय मैदान में आयोजित कल्पना मेमोरियल ड्यूज बॉल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन माही क्रिकेट क्लब परबत्ता और जय हिंद क्रिकेट क्लब लत्तीपुर के बीच खेला गया। जय हिंद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । जय हिन्द क्रिकेट क्लब बल्लेबाज प्रारंभ से हीं माही के बॉलड़ो के समक्ष बेबस नज़र आए । पहले हीं ओवर में जय हिंद को बल्लेबाज क्लिन बोल्ड होकर पवेलियन लौट आए । हलांकि विशाल ने कुछ समय पीच पर टिकने का प्रयाश करते हुए अपने टीम के लिए सर्वाधिक 38 रन जोड़े । जय हिंद के खिलाड़ियों ने 20 ओवर सभी विकेट खोकर कुल 113 रन का स्कोर बनाया। माही बॉलर कुंदन ने दो,सोनू ने तीन और रबाडा ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी माही के बल्लेबाजों ने जय हिंद को बॉलड़ो के बॉल के धागे खोल दिए । माही क्रिकेट क्लब के ऑपन बल्लेबाजों ने 80 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। गोलू ने26 बॉल का सामना करते हुए आठ चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से अपने टीम के लिए सर्वाधिक 54 रन बनाए जबकी विराज ने आठ चौके की मदद से 40 रन बनाए । माही के खिलाड़ीयों ने दो विकेट खोकर महज़ दस ओवर मेंही जीत दर्ज किया। मैन ऑफ द मैच का खिताब माही क्रिकेट क्लब परबत्ता के रावड़ा को जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व सर्वोदय विद्यालय के प्रभारी कुमार शशि के द्वारा दिया गया। निर्णायक के रुप में जनार्दन कुमार एवं मनोज मार्शल ने अहम भूमिका निभाई।बिट्टू चौधरी ने बताया मंगलवार का मैच एमसीसी सिनियर बनाम सनलाईट नारायणपुर के बीच खेला जाएगा ।

