


नवगछिया – परवत्ता थाना पुलिस ने विक्रमशिला सेतु पर वाहन जांच अभियान के क्रम में 8.1 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में नवादा गांव निवासी रामप्रसाद और प्रकाश है. जानकारी मिली है कि दारोगा राहुल छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. इसी क्रम में दोनों धंधेबाज एक टोटो रिक्शा से शराब की तस्करी करने के फिराक में थे. मामले की प्राथमिकी परवत्ता थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
