


परवत्ता थाना की पुलिस ने चोरी के तीन आरोपित भाइयों को गरैया से गिरफ्तार किया। आरोपित परवत्ता थाना के गरैया निवासी कैलाश यादव, विपुल यादव, कारू उर्फ कारेलाल यादव है। तीनों आरोपित भाई है।
आरोपित के विरूद्ध अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय से वारंट नीर्गत था। आरोपित के विरूद्ध चारी व मारपीअ की प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
