


नवगछिया – परबत्ता थाना पुलिस ने एएलटीएफ नवगछिया के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में स्थानीय शराब कारोबारी रोहित कुमार मंडल के बासा पर छापेमारी कर पालस्टिक के डब्बे में 3 लीटर और पाउच में 2 लीटर कुल 5 लीटर देशी शराब बरामद किया है. मौके से ही शराब विक्रेता रोहित कुमार मंडल और खरीददार गोपालपुर करारी तीनटंगा मौगन मंडल को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के पास से नगद रकम भी बरामद किया गया है.
