


नवगछिया – परवत्ता पुलिस ने जगतपुर बहियार से 15 मई को चोरी गए ट्रैक्टर और डाला पर लोड 10 कुंतल भुट्टा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी इस्माइलपुर के छोटी परवत्ता निवासी भूदेव कुमार उर्फ भूदेव मंडल और परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुत निवासी कृष यादव उर्फ जुगेश यादव है. जानकारी मिली है कि 15 मई की रात को किसान के बासा से ट्रैक्टर के साथ उस पर लोड भुट्टा की चोरी चोरों ने कर ली थी. मामले में किसान छोटी अलालपुर निवासी योगेंद्र मंडल ने परवात्त थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
