


नवगछिया के परबत्ता थाना परिसर में बुधवार को भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार और परबत्ता थाना प्रभारी पंकज कुमार की अगुवाई में थाना परिसर में गड्ढे खोदकर भारी मात्रा में जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया। भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि परबत्ता , गोपालपुर, इस्माईलपुर, कदवा और भवानीपुर ओपी के कुल 15 कांडों में जप्त देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिसमें कुल 278.985 लीटर विदेशी शराब और 80.500 लीटर देशी शराब, कुल 359.485 लीटर शराब को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।
