


नवगछिया। परबत्ता थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती के क्रम में गश्ती पदाधिकारी पुअनि सुजीत कुमार शर्मा सशस्त्र बल के साथ विक्रमशीला पहुँच पथ स्थित वैभव होटल के पास भ्रमणशील थे। तभी नवगछिया जीरोमाइल की ओर तेजी से जा रही पीला रंग का महिंद्रा मैजिक वाहन संख्या बीआर 50 पी 1302 को शक के आधार पर पीछा करने पर उक्त वाहन का चालक बलिया धार के पास वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् उक्त वाहन का तलाशी के क्रम में विभिन्न कंपनी के कुल 343.320 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 30 (ए)/41 (1) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई की जा रही है।

