


नवगछिया। परबत्ता थाना को गुप्त सूचना मिली कि अलफा (प्याजो) माल वाहक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर भागलपुर से नवगछिया की ओर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परबत्ता थाना पुलिस टीम द्वारा जहान्वी टीओपी के पास वाहन जाँच करना प्रारंभ किया। उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई अलफा (प्याजो) माल वाहक वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या- बीआर 11 टी 8454 के चालक वाहन जाँच को देख उक्त वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर भागने में सफल रहा। तत्पश्चात् वाहन की तलाशी लेने के क्रम में इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की ब्रांड की 375 एमएल का 206 बोतल कुल-77.250 लीटर एवं रॉयल स्टैग 375 एमएल का 460 बोतल कुल- 172-500 कुल मात्रा-249.750 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में परबत्ता थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

