


नवगछिया – परवत्ता थाना परिसर में दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने 2038.99 लीटर देशी विदेशी शराब को बर्बाद कर दिया है. जानकारी मिली है कि नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के ग्यारह कांडों में पुलिस ने शराब की बरामदगी की थी. मौके पर मद्य निषेद विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे. थाना परिसर में ही एक गड्ढा खोद कर शारब की बोतलों को गड्ढे में तोड़ कर डाला गया फिर जमीं दोज कर दिया गया.
