


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गाँव में परवल के खेत मैं बकरी चरने के विवाद के कारण छोटे भाई बाबू लाल मंडल ने अपने बडे भाई उमेश मंडल उर्फ मुसो को गोली मार दी. सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस ने सीएचसी गोपालपुर के एंबुलेंस से इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँचाया. जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक पीडित का फर्द बयान नहीं आने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी.
