प्रवर्तन निदेशालय पटना के सहायक निदेशक उमेश गांधी के नेतृत्व में सोमवार की दोपहर बाद तिनटंगा करारी गांव के तीन लोगों से अवैध संपत्ति के मामले में पूछताछ किया गया.श्री गांधी ने गोपालपुर थाना परिसर में बताया कि तिनटंगा करारी के कुख्यात अपराधी अखिलेश यादव की दो करोड आठ लाख रुपये की अवैध संपत्ति को पिछले दिनों कुर्क किया गया था.जिसमें कहलगांव, नवगछिया व कटिहार के भवन शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव की और अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है.जो उन्होंने अपने अलग अलग रिश्तेदारों के नाम खरीदे हैं.पूछताछ में एक महिला व दो पुरुष रिश्तेदार शामिल हैं.मिली जानकारी के अनुसार अपराध के बल पर अखिलेश यादव ने अकूत संपत्ति खडा कर लिया है.प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई से बाहुबल व अपराध के बल पर संपत्ति अर्जित करने वालों पर हडकंप मच गया है.