


नवगछिया – परवत्ता पंचायत में जल नल योजना का सर्वे करने आयी टीम ने योजना से संबंधित विभिन्न तरह की समस्याओं की चर्चा बैठक कर की है. इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता वीणा देवी कर रही थी. इस अवसर पर ग्रामीणों ने पानी खराब आने की शिकायत पदाधिकारियों से की. जिस पर पदाधिकारियों ने स्वच्छ जल देने और समय पर पानी उपलब्ध करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज मंडल, उप मुखिया अजय पासवान, भोला मंडल, उमी मकण्डल, गुलाबी मंडल समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.
