परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत खगरा बोड़वा गांव के समीप 12 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ एवं विष्णु यज्ञ के मौके पर शुक्रवार को संत नारायण दास जी देवाचार्य ने भागवत कथा के दौरान भगवान कृष्ण एवं राम के महत्व को बताते हुए कहा कि, भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम राम है। उन्होंने मर्यादा की रक्षा कर अपने धर्म का निर्वाह किया उनकी पुरुषार्थ एवं मर्यादा को लेकर आज भी लोग उन्हें पूजते हैं उन्होंने अपने राज धर्म से लेकर के पितृ धर्म रात्रि धर्म एवं पति धर्म के रूप में भी हर जगह पूजे जाते हैं.
उन्होंने अपनी पत्नी तक का त्याग कर दिया था ठीक इसी तरह से भगवान कृष्ण का जन्म लीला पुरुषोत्तम के रूप में हुआ है उन्होंने अपने समय में जिस तरह से लीला कर कंस वध जरासंध का वध आदि राक्षसों का संघार कराया है एवं पृथ्वी पर धर्म का वास कराया था इस कथा के अवसर पर उन्होंने कहा कि राम एवं कृष्ण रूपी पुत्र वही होता है .
जो अपने माता पिता उस समय पर आज्ञा का पालन करें भागवत कथा सिर्फ मृत्यु पर विजय नहीं है जीवन जीने का भी तरीका बताता है। इस कथा के अवसर पर जहां महाविष्णु यज्ञ के मौके पर वैदिक मंत्रोचार से चारों ओर भक्ति में माहौल हो रहा है तो वहीं रासलीला से लोगों में भक्ति की भावना जगने लगी है