तेतरी के नरेंद्र सिंह ने डीएसपी मुख्यालय को आवेदन देकर परवत्ता थाना में कांड दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है. नरेंद्र सिंह के आवेदन के अनुसार परवत्ता थाना के सुहली स्थित खेत में गांव के ही सुनील सिंह ने मेरे खेत में लगी फसल का नुकसान कर दिया. वह मुझे नये केवाला जमीन से मुझे जबरदस्ती बेदखल करना चाह रहा है.
जमीन पर 11 जून सुनील सिंह दो अज्ञात व्यक्ति के साथ हथियार से लैस होकर मेरी फसल को उजाड़ दिया. विरोध करने पर फायरिंग की. मैंने आवेदन देकर व थाना के सरकारी नंबर पर परवत्ता थाना को घटना की सूचना दी. परवत्ता थानाध्यक्ष ने न कोई कार्रवाई की न ही कांड दर्ज किया. पीड़ित ने डीएसपी मुख्यालय से परवत्ता थाने में कांड दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है ।