


जिला स्कूल भागलपुर में 23 बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर की तरफ से जी20 सम्मेलन के बैनर तले पर्यावरण जागरूकता पर भाषण एवं ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बाल भारती विद्यालय, नवगछिया के सागर सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ड्रामा में भी बाल भारती विद्यालय नवगछिया के एनसीसी छात्र सागर सुमन, आदर्श मधुकर, पीयूष कुमार, शगुन कुमारी, मीठी कुमारी और प्रिया राज ने सामूहिक रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया. यह सूचना एनसीसी ऑफिसर विकास पांडे की ओर से दी गई. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह एवं प्रशासक डी पी सिंह ने इन सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ एवं उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया.
