भागलपुर/निभाष मोदी
लोगों को पर्यावरण के तहत जागरूक करने को लेकर लगाए गए कई स्टॉल एवम घने व फलदार वृक्ष
भागलपुर। वन जीवन है। इंसान को यदि इस धरती पर जीवित रहना है तो उसे सांस लेने की जरूरत है ।यदि सांस लेने में ऑक्सीजन नहीं होगी तो हम जीवित नहीं होंगे। जिस तरह से रहना, खाना, पीना, सोना जरूरी है वैसे ही सांस लेना भी अति आवश्यक है ।सांस लेने का एकमात्र जरिया है, वह है वृक्ष। यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हम ताजा सांस नहीं ले सकते। इसी बाबत पूरे भारतवर्ष में 1 जुलाई को लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने को लेकर वन दिवस मनाया जाता है।
बिहार सरकार द्वारा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर 73 वा वन महोत्सव 2022 का आयोजन भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान में किया गया ।यह कार्यक्रम नगर वन योजना के तहत भागलपुर डीआईजी विवेकानंद के द्वारा औपचारिक वृक्षारोपण कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान में कई तरह के घने व फलदार वृक्ष लगाए गए। नगर वन योजना के तहत चल रहे इस कार्यक्रम में आरोग्य वाटिका, नमामि गंगे जलज, वर्ड नेस्ट स्टॉल भी लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए वृक्ष लगाने एवं पक्षियों को पानी पिलाने की व्यवस्था सभी लोगों से करने की बात कही गई । झुनझुनवाला आदर्श बालिका विद्यालय के अलावे कई स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर शहर में झांकी का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल तक लाया गया ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ व संरक्षित रखना था। कार्यक्रम में डीआईजी विवेकानंद के अलावे वन संरक्षक पूर्णिया के सर शामी , जिला वन संरक्षण भरत चिंतापल्ली रेंज ऑफिस भागलपुर ब्रजकिशोर ,नवगछिया फॉरेस्ट ऑफिस पी एन सिंह के अलावे दर्जनों अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं सैकड़ों शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।